Untitled Page



Muhurat Jyotish Dr. Sandeep Shukla Rewa मुहूर्त

मूहूर्त के अनुसार विवाह में वर्जित काल (Prohibited Duration For Marriage in Muhurutha)

वैवाहिक जीवन की शुभता को बनाये रखने के लिये यह कार्य शुभ समय में करना उतम रहता है. अन्यथा इस परिणय सूत्र की शुभता में कमी होने की संभावनाएं बनती है. कुछ समय काल विवाह के लिये विशेष रुप से शुभ समझे जाते है. इस कार्य के लिये अशुभ या वर्जित समझे जाने वाला भी समय होता है. जिस समय में यह कार्य करना सही नहीं रहता है. आईये देखे की विवाह के वर्जित काल कौन से है...

चित्रा नाडी मुहूर्त Chitra Nadi Muhurtha

चित्रा नाडी अवधि रविवार के दिन नया व्यापार आरम्भ करना चाहिए. इस मुहूर्त की शुभता से व्यापारिक लाभ प्राप्त होने की सम्भावनाएं बनती है. इस ...

पूर्वाफाल्गुनी नाडी व उत्तराफाल्गुनी नाडी Purvaphalguni Nadi Muhurtha and Uttaraphalguni Nadi Muhurtha

ऋषि भार्गव ने मुहूर्त को बेहद सरल बना दिया है. इससे पहले किसी भी कार्य के लिये मुहूर्त समय निर्धारित करना बेहद मुश्किल होता था. ऋषि भार्गव ने इसके लिये भार्गव नाडी मुहूर्त प्रणाली बनाई...

मृ्गशिरा नाडी मुहूर्त वआर्द्रा नाडी मुहुर्त - Mrigashira Nadi Muhurtha and Ardra Nadi Muhurtha

नाडी मुहूर्त भार्गव ऋषि के द्वारा बनाई गई प्रणाली है. इस का आधार नाडी है. नाडी से अभिप्राय 24 मिनट का समय होता हे. इसके अन्तर्गत प्रत्येक दिनमान को 30 नाडियों में विभाजित किया जाता है. तथा यही नाडियां रात्रि में भी होती है. इन 30 नाडियों में से 27 नाडियां नक्षत्रों पर आधारित है(27 Nadis in the 30 Nadis are based on the 27 Nakshatras) व अन्य तीन नाडियां ज्योत्सना, मैत्री, संख्या है. दिन कि नाडियों के समान रात्रि की भी 30 नाडियां होती है. इस प्रणाली का आरम्भ विशाखा नक्षत्र से किया जाता है....

पुष्य नाडी मुहूर्त व अश्लेषा नाडी मुहूर्त Pushya Nadi Muhurtha and Ashlesha Nadi Muhurtha)

नाडी मुहूर्त भार्गव ऋषि के द्वारा बनाई गई प्रणाली है. इस का आधार नाडी है. नाडी से अभिप्राय 24 मिनट का समय होता हे. इसके अन्तर्गत प्रत्येकदिनमान को 30 नाडियों में विभाजित किया जाता है. तथा यही नाडियांरात्रि में भी होती है. इन 30 नाडियों में से 27 नाडियां नक्षत्रों पर आधारितहै. व अन्य तीन नाडियां ज्योत्सना, मैत्री, संख्या है...